द्रौपदियों के चीरहरण के देश में

द्रौपदियों के चीरहरण के देश में |

दुर्योधन-दु:शासन है हर वेश में |



एक की रक्षा कर लौटे कि दूजी पुकार |

कृष्ण बेचारे पड़े हुए है क्लेश में |



सत्ता भीष्म पितामह- सी लाचार पड़ी है |

या फिर लुत्फ़ उठाती है, लाचारी के भेष में |



द्रौपदी, कब तक कृष्ण-कृष्ण गुहराओगी |

आ जाओ तुम अब काली  के वेश में |



रक्तबीज की भांति हैं ये कामुक पिशाच |

अट्टहास करो इनके वध के शेष में |

---केश्वेंद्र ---

५-५-२०१३

टिप्पणियाँ

Rajesh Kumari ने कहा…
आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगल वार ७/५ १३ को राजेश कुमारी द्वारा चर्चा मंच पर की जायेगी आपका वहां स्वागत है ।
सटीकता को प्रदर्शित करती रचना !!
बहुत सुन्दर आह्वान ,सुन्दर अभिव्यक्ति !

अनुशरण कर मेरे ब्लॉग को अनुभव करे मेरी अनुभूति को
latest post'वनफूल'
द्रौपदी, कब तक कृष्ण-कृष्ण गुहराओगी
आ जाओ तुम अब काली के वेश में ...

समय की पुकार तो यही है ... काली का भेस धारण करना होगा नारी को ...
अच्छी रचना है ...
मन के - मनके ने कहा…

कृष्ण विचारे पडे हुए क्लेष में
अब एक नहीं कृष्ण को हजारों अवतार
लेने होंगे.
sahi kaha hai. bahut achchhi rachna.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादलों के घेरे में

"एक शेर अपना, एक पराया" में दुष्यंत कुमार के शेरों का काफिला

आत्ममुग्धता