केरल- चंद क्षणिकाएँ

*घर से इतनी दूर आया, मन था दुखी- दुखी
केरल की पहली बारिश में भीगा, हुआ सुखी

*भाषा नई -नई है, है परिवेश नया-नया
लोग मुखर हैं बहुत और मेरा मौन नया-नया
एक पुरानी चीज साथ जिसने ना छोड़ा है
बस एक तन्हाई है जिसने मुख ना मोड़ा है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादलों के घेरे में

"एक शेर अपना, एक पराया" में दुष्यंत कुमार के शेरों का काफिला

हंसी होंठ पर आँखें नम है