जला सको तो जलाओ दिल का दिया

रात कितनी काली है

कितनी खाली-खाली है.


रौशनी गुमती जाती जिन्दगी से

और तुम कहते हो दीवाली है.


जब कोई दिया यहाँ बुझता है

किसी कोने से बजती ताली है.


धन की देवी की ये तो पूजा है

पैसे वाले की ये दीवाली है.


चंद लोगों के हिस्से ऐश आयी सारी है

कितने लोगों के पेट आजकी रात खाली हैं.


रौशनी बढती जाती रोज है बाहर

और भीतर की दुनिया हुई स्याह काली है.


जला सको तो जलाओ दिल का दिया

तभी लगेगा की आज भी दीवाली है.

टिप्पणियाँ

Rewa Smriti ने कहा…
चंद लोगों के हिस्से ऐश आयी सारी है
कितने लोगों के पेट आजकी रात खाली हैं.

Kafi achhi lagi aapki kavita. Vyastatavash bus tipanni nahi kar pa rahi thee.

Kash log is vishay per soch kuch karne ki koshish karte, yahan to her ek dhapati ki ghar dhanteras ki barati hai!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादलों के घेरे में

"एक शेर अपना, एक पराया" में दुष्यंत कुमार के शेरों का काफिला

आत्ममुग्धता