शम्मा जलती है...

शम्मा जलती है, धुवाँ  होता है |
सामने मौत का कुआँ होता है |
जिसमे परवाना पानी ढूंढें फिरता है |
हश्र आँखों के आगे तिरता है |


इश्क़ एक बेवकूफी है जो अक्सर
समझदार लोग किया करते हैं |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादलों के घेरे में

"एक शेर अपना, एक पराया" में दुष्यंत कुमार के शेरों का काफिला

आत्ममुग्धता