हाथी तो हाथी होता है
हाथी तो हाथी होता है ।
जंगल का साथी होता है ।
हरदम उसकी मटरगशतियां,
कभी खेत में, कभी बस्तियां;
कभी नदी के बैठ किनारे,
देखा करता है वो कश्तियां ।
कभी हिरण के संग कुलांचें,
कभी तितलियों के संग नाचे ।
कभी तोते के संग बैठकर,
जंगल का भविष्य वो बांचे ।
कभी नदी में छपाक -छप -छप,
कभी धूल में धपाक -धप -धप ;
कभी सूंड में पानी भरकर,
उड़ा रहा फव्वारे फर -फर ।
सुंदर दांतों पर अपने,
हाथी है हरदम इतराता;
खाने के है दांत और ही,
राज की बात वो सबसे छुपाता ।
केला, गन्ना खाता हाथी,
आम देख ललचाता हाथी;
कटहल का जो पेड़ दिख गया,
सारे चट कर जाता हाथी ।
बचे रहेंगे हाथी तो,
बचे रहेंगे जंगल भी;
बचे रहेंगे जंगल तो,
होगा सबका मंगल भी ।
हाथी तो हाथी होता है ।
जंगल का साथी होता है ।
टिप्पणियाँ