एक बलात्कारी दिन


 

 
एक बलात्कारी दिन, आया, आके बीत गया |

रोया ख़बरें सुन-सुन कर, मन मानों रीत गया ||

 

बच्चियों तक को न बख्शा इन वहशी दरिंदों ने |

खुदा शायद हार गया, शैतान जीत गया ||

 

छीन ली कुछ मासूमों की मुस्कान सदा के लिये |

खिलखिलाहटें थमीं और जीवन-संगीत गया ||

 

सत्ता के कानों पे जूं तक नहीं रेंगी |

औरत का कोई नहीं, ऐसा परतीत गया ||

 

जनता का गुस्सा भी क्षणिक-सा उबाल है |

नारे लगे, कैंडल जले और लावा रीत गया ||

 

---केशवेन्द्र---

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादलों के घेरे में

"एक शेर अपना, एक पराया" में दुष्यंत कुमार के शेरों का काफिला

आत्ममुग्धता