तीन त्रिवेणियाँ


तेरी नजरों की छुअन

तुम जिन निगाहों से देखती हो मुझे
यूँ तो मैं लोहा हूँ मगर,
सोना बना देती है मुझे,तेरी नजरों की छुअन.

२२-५-२०१०


२.

इश्क में सीखा है हमने

इश्क में सीखा है हमने फैलना आकाश-सा
सूखी जमीं पे फैलती जाती सी नन्ही घास-सा.

जो समेत डाले खुद में, उस प्यार से दूरी भली.

९-७-२०१०


३.

मजबूरियां

हौसलों को हार, ना स्वीकार है
रौशनी को अंधेरों से कब प्यार है

मगर, सबके साथ हैं कुछ मजबूरियां चस्पां.
२९-३-२०११

टिप्पणियाँ

हौसलों को हार, ना स्वीकार है
रौशनी को अंधेरों से कब प्यार है waah
बेहतरीन अभिव्यक्ति..... सभी रचनाएँ प्रभावी बन पड़ी हैं...

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादलों के घेरे में

"एक शेर अपना, एक पराया" में दुष्यंत कुमार के शेरों का काफिला

आत्ममुग्धता