मंजिल मिलती है तो सफ़र खोता है

ऐसा ही दस्तूरे जमाना होता है
मंजिल मिलती है तो सफ़र खोता है.

एक और एटम  बम पर हो खर्च करोड़ों
और दूसरी और भूख से शिशु रोता है.

नेताओं में अद्भुत भाईचारा होता है
एक लगाता कालिख है, दूजा धोता है.

हाथ लगेगी सिर्फ  हताशा ,मिलेंगे ग़म
कोरे सपनों की फसलें जो बोता है.

संतुष्टि के मोती हासिल होते हैं उनको ही
खतरों के सागर  में लगाते जो गोता हैं.

नेताओं-अफसरों आओ फसल काट लो
मर-मर के खेतों को मैंने जोता है.

आँखें बरसी, पानी की जब बूँद ना बरसी,
टूट पड़ा ,खेतों को जिसने मर-मर कर जोता है.


जीवन के हर दर्शन को रट कर के भी
जीवन को जो ना समझे वो तोता है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादलों के घेरे में

"एक शेर अपना, एक पराया" में दुष्यंत कुमार के शेरों का काफिला

आत्ममुग्धता