किसी सोये हुए को कस के झिंझोड़ा नहीं करते

यूँ बैचैन होके न आने वालों की बाट अगोरा नही करते


रूठा बालम जो लौट आये तो यूँ मुंह मोड़ा नही करते.



किसी भी हाल में ना मानने की जिद हो जिसकी

वैसे इन्सान से कभी भी निहोरा नही करते.



कोई प्यारा सा सपना बेरहमी से टूट जाता है

किसी सोये हुए को कस के झिंझोड़ा नहीं करते.



कि जिन बातों से अपनी शर्म के परदे उघरते हो

वैसी बातों का शहर भर में ढिंढोरा नही करते.



बदन और रूह जैसे जुड़ चुका हो जब कोई जोड़ा

किन्हीं पंचायतों के कहने से उनका बिछोड़ा नही करते.

टिप्पणियाँ

Udan Tashtari ने कहा…
लोक भाषा से शब्दों के लेकर उम्दा रचना. बधाई.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादलों के घेरे में

"एक शेर अपना, एक पराया" में दुष्यंत कुमार के शेरों का काफिला

आत्ममुग्धता