गुनगुनाते हुए तुमको इक ग़ज़ल की तरह

गुनगुनाते हुए तुमको इक ग़ज़ल की तरह
मैंने पाया है तुम्हे ख्वाबों की खुशबू की तरह

जब भी मैं घिरा हूँ तन्हाई के अंधेरों में
तेरी यादों को मैंने पाया है जुगनू की तरह

डूबते-उतराते तेरी आँखों में
तेरी आँखें दिखी है मुझको सागर की तरह

तुम जो हंसती हो तो मेरा दिल भी झूम उठता है
मैंने पाया है तेरी हंसी को फूलों की तरह

तेरे चेहरे को देखते नही भरता मन है
तेरा चेहरा है अँधेरे में रौशनी की तरह

तू-ही-तू है हर तरफ मेरी जिन्दगी में
अब तो तेरा होना है मेरे होने की तरह.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादलों के घेरे में

"एक शेर अपना, एक पराया" में दुष्यंत कुमार के शेरों का काफिला

आत्ममुग्धता