बस दिल में तेरी वफ़ा रहे
जब तलक जिन्दा रहे
हम जिन्दगी से खफा रहे
मौत आये करीब तो बस
दिल में तेरी वफ़ा रहे
जिन्दगी कभी ठहरे नही
ये ही मेरा फ़लसफ़ा रहे
पलड़े बराबर रहे दोनों
नाही नुकसां नाही नफा रहे
दामन भले मेरा काला हो
औरों के दामन सफा रहे
मैं छोडूँ जब इस दुनिया को
मुझपर ना कोई दफा रहे.
हम जिन्दगी से खफा रहे
मौत आये करीब तो बस
दिल में तेरी वफ़ा रहे
जिन्दगी कभी ठहरे नही
ये ही मेरा फ़लसफ़ा रहे
पलड़े बराबर रहे दोनों
नाही नुकसां नाही नफा रहे
दामन भले मेरा काला हो
औरों के दामन सफा रहे
मैं छोडूँ जब इस दुनिया को
मुझपर ना कोई दफा रहे.
टिप्पणियाँ