मेरी परिन्दगी ख्वाब देखती है

मेरी परिन्दगी ख्वाब देखती है नीले आसमानों के!

वहीँ तेरी दरिंदगी ख्वाब देखती है खूं में नहाने के!!



क़त्ल करना है तो कर छोड़ना तो छोड़ कर तू जा!

धमकियों के नही हैं, ना रहे दिन आजमाने के!!



ये डींगे लम्बी-लम्बी हांककर बहलाओ ना हमको!

नही अपने हुए तुम क्या हुए फिर तुम ज़माने के!!



की दौलत हाथ तो आई मगर रिश्ते भुला बैठे!

चलो फिर से चले हम खोज में खोये खजाने के!!



नयी बीबी के पास आया है सरहद से कोई फौजी!

बहाने ढूंढ़ता रहा छुट्टी भर वापस ना जाने के!!



मजा तो इश्क में आता है बदले अंदाज़-ऐ-मोहब्बत से!

चलो ढूंढे बहाने फिर नए इक-दूजे को सताने के!!



भला करने गए लोगों की अब है खैरियत मुश्किल!

नही ये वक़्त अब है ना रहे राहों से पत्थर हटाने के!!



जो उम्र होती है खेलने-कूदने-हंसने-गाने की!

उस उम्र में भूख सिखा देती है गुर कमाने के!!

टिप्पणियाँ

Pawan Kumar ने कहा…
केशव भैया
खूब जम रही है ग़ज़ल....नए तेवर हैं....ग्रामर के हिसाब से मतला बहर से ख़ारिज है मगर बाकी सब ठीक है......क्या खूब कहा है

क़त्ल करना है तो कर छोड़ना तो छोड़ कर तू जा!
धमकियों के नही हैं, ना रहे दिन आजमाने के!!
KESHVENDRA IAS ने कहा…
धन्यवाद पवन भाई, आपकी ग़ज़ल पर जो प्रत्रिकियाएँ आई थी वो मैंने पोस्ट कर दी थी आपके ब्लॉग पर, कैसी लगी? ऑरकुट का जो समुदाय मैंने बताया था, उसे आपने देखा कि नही?

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादलों के घेरे में

"एक शेर अपना, एक पराया" में दुष्यंत कुमार के शेरों का काफिला

हंसी होंठ पर आँखें नम है