मेरा कोई कारवां नही

मुझे जिन्दगी का मर्ज है

जिसकी कोई दवा नही



मैं जहां में तन्हा-तन्हा हूँ

यहाँ कोई मेरा हमनवां नही



मेरा दिल अभी भी है सीने में

ये कोई दिल-ए-नातवां नही



मैं अडिग हूँ अपनी जमीन पर

मुझे हिला सके वो हवा नही



लाखों हैं मेरे हमसफ़र

पर मेरा कोई कारवां नही

टिप्पणियाँ

●๋• नीर ஐ ने कहा…
Bahut khoob keshav bhai....

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादलों के घेरे में

"एक शेर अपना, एक पराया" में दुष्यंत कुमार के शेरों का काफिला

आत्ममुग्धता